छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक ने किया शुभारम्भ

जशपुरनगर । दो दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित रणजीता स्टेडियम में शुभारंभ विधायक रायमुनी भगत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विकास खंडों से 9 से 18 वर्ष की बालिकाएं शामिल हुईं। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय जिला महिला खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम दिन 9 से 18 वर्ष की बालिकाओं एवं द्वितीय दिवस में 18 से 35 आयु वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिस प्रकार जनजातीय समुदाय की रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, रानी दुर्गावती ने अंग्रेजों से लोहा लेकर आजादी में अपना योगदान दिया है, वैसे ही हमारी बालिकाओं को भी देश को सशक्त बनाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। चाहे खेल हो शिक्षा या संगीत या विज्ञान का क्षेत्र हो जिस भी क्षेत्र में आप कार्य करें उसको उत्कृष्टता से करें। इसके लिए हमें निरन्तर अभ्यास पर बल देना चाहिए। उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज खेल के साथ शिक्षा को भी महत्व देना चाहिए। खेल में हार जीत तो लगी रहती है उससे हतोत्साहित नहीं होना चाहिए क्योंकि हार से होकर ही जीत का मार्ग मिल पाता है। हमें हार जीत की चिंता छोड़कर केवल अपनी मेहनत पर बल देना चाहिए। अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं लायीं जा रहीं हैं।

विधायक ने प्रतियोगिता में आये खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि संतोष सिंह, जिला खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, परियोजना अधिकारी जशपुर टीआर सिदार, नोडल अधिकारी अजीत शुक्ला, जयेश सौरभ टोप्पो, वरिष्ठ व्यायाम अनुदेशक राजेश्वरी लकड़ा, शांति एक्का, प्रदीप चौरसिया सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button