छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पेद्दामाटूर हुआ हर-घर जल घोषित

बीजापुर । जिला मुख्यालय से लगभग 70 कि.मी. दूरी पर ग्राम पेदामाटूर स्थित है, यह विकासखण्ड भोपालपटनम के अंतर्गत आता है। ग्राम में कुल 82 परिवार निवासरत है, यहॉ पर 19 हैण्डपंप स्थापित है जिससे ग्रामीणों को पेयजल की पूर्ति होती रही है इस ग्राम में 2 स्कूल एवं 2 ऑगनबाड़ी संचालित है।
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम में निवासरत 79 परिवारों के 421 लोगों को समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से घर पर ही शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम पेद्दामाटूर को ग्रामसभा के माध्यम से सरपंच कुमारी सरस्वती कोरसा एवं कुमार सत्यम और ग्रामवासी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपालपटनम के उपअभियंता डी.आर.बंजारे एवं जिला समन्वयक टोपेश्वर साहू द्वारा हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया।