जयराम रमेश ने राहुल गांधी को बताया शतरंज का अनुभवी, विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव का तंज

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच शतरंज के पूर्व विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव के एक पोस्ट के कारण सियासी बवाल मच गया है। दिग्गज शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें पहले रायबरेली की सीट जीतने की सलाह दे दी है। Garry Kasparov की इस पोस्ट पर हर कोई हैरान है कि आखिर उन्होंने राहुल गांधी के लिए ऐसा क्यों लिया? दरअसल Garry Kasparov की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की एक पोस्ट पर आई है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को सियासत और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी बताया था।
जयराम रमेश की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें राहुल गांधी शतरंज पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में जयराम रमेश ने राहुल गांधी को सियासत और शतरंज का माहिर खिलाड़ी बताया है। इस वीडियो के पोस्ट होने के एक दिन बाद गैरी कास्पारोव ने शुक्रवार को जवाब देते हुए कहा कि ‘परंपरा कहती है कि पहले आप रायबरेली जीतें और फिर शीर्ष पद के लिए चुनौती दें।’
Garry Kasparov की पोस्ट राहुल गांधी को ट्रोल करने के लिए थी या संयोग से ऐसा हो गया। गैरी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में वकालत या विशेषज्ञता के लिए बेकार नहीं जाएगा! लेकिन एक बार मुझसे कहा गया था कि मैं एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में दखल देते हुए देखने से नहीं चूक सकता!’ गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी ने शतरंज और राजनीति के बीच समानता की बात कही थी और Garry Kasparov को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी भी बताया था।
Garry Kasparov की इस पोस्ट के बाद इंटरनेट मीडिया पर हंगामा मच गया है। स्तंभकार संदीप घोष ने कहा कि Garry Kasparov और विश्वनाथ आनंद जल्दी रिटायर हो गए, वरना उन्हें अपने दौर के महान शतरंज खिलाड़ी का सामना करना पड़ता।