जयपुर बनेगा आज मुंबई और पंजाब के लिए जंग का मैदान, जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज?

नई दिल्ली. आज का आईपीएल मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस है। पंजाब की टीम के लिए आज ये होम ग्राउंड है, क्योंकि धर्मशाला में दो मैच होने थे, जिन्हें शिफ्ट किया गया है। ये मैच प्लेऑफ्स के लिए काफी अहम है, क्योंकि आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे टॉप 2 में पहुंच जाएगी और उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। इस वजह से आप जान लीजिए कि इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है? क्या बल्लेबाज अपना दमखम दिखाएंगे या गेंदबाज कहर बरपाएंगे?
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 63 मुकाबले खेले गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 23 मैचों में ही जीत मिली है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली यानी रन चेज करने वाली टीम 63 में से 40 मुकाबले जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 165 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 है, जो पहली पारी के औसत के करीब है। यही कारण है कि रन चेज में यहां आसानी होती है और रनों का अंबार भी लगता है।
गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो 65.69 फीसदी विकेट यहां तेज गेंदबाजों को मिलते हैं, जबकि 34.31 फीसदी विकेट स्पिनरों के खाते में जाते रहे हैं। कुल 404 विकेट तेज गेंदबादों को मिले हैं और 211 विकेट स्पिनरों ने चटकाए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पिनरो को यहां कम मदद मिलती है। खासकर शाम को जब ओस पड़ती है तो फिर बल्लेबाजी करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है और गेंदबाजी के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल मैच यहां एक ही खेला गया है, जो बहुत ही लो स्कोरिंग था। 82 रन पर टीम ढेर हो गई थी।




