जबलपुर से रायपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन जल्द होगी शुरू, सप्ताह में 6 दिन चलेगी

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच सफर को और तेज़, आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए जबलपुर से रायपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन वाया गोंदिया होकर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। रेलवे ने इसके संचालन को लेकर इंटरनल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें ट्रेन का पूरा टाइमटेबल भी शामिल है।
जबलपुर से रायपुर – प्रस्थान समय और स्टॉपेज:
सुबह 5:00 बजे जबलपुर से रवाना
5:12 बजे मदन महल
5:26 बजे कछपुरा
6:49 बजे नैनपुर
8:08 बजे बालाघाट
9:10 बजे गोंदिया
10:24 बजे राजनांदगांव
11:12 बजे दुर्ग
11:55 बजे रायपुर आगमन
रायपुर से जबलपुर – वापसी टाइमिंग:
1:20 बजे रायपुर से रवाना
2:10 बजे दुर्ग
2:29 बजे राजनांदगांव
3:55 बजे गोंदिया
4:29 बजे बालाघाट
5:44 बजे नैनपुर
फिर कछपुरा, मदन महल होते हुए
8:15 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंचेगी
इस ट्रेन के शुरू होने से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच व्यापार, पर्यटन और आवागमन को बढ़ावा मिलेगा। यात्रा समय भी कम होगा और यात्रियों को वंदे भारत जैसी हाई-टेक सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे की ओर से जल्द ही इसका औपचारिक उद्घाटन और टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।