रहस्यमय ढंग से गायब हुई 24 दिन की बच्ची का घर के सामने कुए में मिला शव

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहस्यमय ढंग से गायब हुई 24 दिन की मासूम बच्ची का शव घर के सामने कुएं में मिला है। पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जाता रही है। पुलिस को शक है की बच्ची की हत्या माता-पिता और दादी में से किसी ने की है। वह इसलिए क्योंकि बच्ची का जन्म दो बेटियों के बाद हुआ है। वही बच्ची का शव मिलने के बाद इन सभी से थाने में लगातार पूछताछ की गई है। उसके बाद बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए सभी को छोड़ दिया गया है।
यह पूरा मामला बिलासपुर के मस्तूरी स्थित किकरी गांव का बताया जा रहा है। जहां करण गोयल की पत्नी हसीन गोयल ने 24 दिन पहले एक बेटी को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि यह उनकी तीसरी बेटी थी। जानकारी के मुताबिक 30 जून की रात नवजात अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी, वही पिता और दोनों बड़ी बेटियां भी सो रही थी। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे। इसके बाद परिजनों ने सोमवार को मस्तूरी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि मां के साथ बंद कमरे में सो रही मासूम बच्ची रहस्यमय ढंग से गायब हो गई है। जिसे लेकर घर वालों ने भूत-प्रेत की आशंका जताई थी।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। जिसके बाद पूरे दिन बच्ची की तलाश जारी रही। वहीं मंगलवार को पुलिस ने गोताखोर बुलवाकर पहले घर के नजदीक के तालाब में तलाश करवाया, उसके बाद घर के सामने के कुएं में गोताखोरों को उतारा गया, वहां मासूम का शव मिल गया। मासूम का शव मिलने के बाद घर के सभी सदस्यों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया जहां उनसे पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिजनों के बयान के आधार पर यही संकेत मिल रहा है कि तीसरी बार बेटा ना होने के कारण परिवार में तनाव चल रहा था। वही इस मामले को लेकर पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।