छोड़नी होगी IPL 2025 की चमक! इस बोर्ड ने BCCI को दिया टेंशन, 26 मई तक अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाया

मुंबई: भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, अब सीजफायर पर समझौता होने के बाद आईपीएल 2025 दोबारा 17 मई से शुरू होने वाला है। जिसकी वजह से कई विदेशी खिलाड़ी अपने वतन वापस लौट गए थे। हालांकि, अब वह भारत लौट रहे हैं। लेकिन, लीग की शुरुआत से पहले एक क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को बड़ा झटका दिया है।
हम बात कर रहे साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की, जिसने अपने 8 खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 सीजन के बीच में ही भारत छोड़ने का आदेश दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस वतन लौटने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें, आईपीएल 2025 में साउथ अफ्रीका के कुल 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनमें से 8 खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका टीम में चुना गया है। इसी वजह से बोर्ड ने सख्त निर्देश दिया है कि ये 8 खिलाड़ी 26 मई तक वापस लौट आएं। जिससे उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले उन्हें आराम मिल सके।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने बताया कि आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस लौटेंगे ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। लेकिन अब आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। यानी ये 8 खिलाड़ी प्लेऑफ मैचों से बाहर हो सकते हैं, जो उनकी टीमों के लिए बड़ा झटका होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए ये 8 खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रेयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) हैं।
हालांकि, एसआरएच प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है, ऐसे में उनके खिलाड़ी वियान मुल्डर की वापसी से टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों पर भी जल्द ही अंतिम फैसला लिया जा सकता है।