छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

छात्रों व शोधार्थियों से सदस्यों ने की चर्चा

बिलासपुर। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम मंगलवार को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में टीम रि-विजिट करने पहुंची। तीन दिनी निरीक्षण के प्रथम दिवस सभी छह सदस्यों ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। सत्येंद्रनाभ बोस भवन में स्थापित राष्ट्रीय त्वरक आधारिक शोध केंद्र में 30 मिनट सदस्यों ने थ्री एमवी पैलेटरान एक्सीलरेटर मशीन का करंट स्टेटस जाना।

केंद्रीय विश्वविद्यालय में नैक पीयर टीम का मेन गेट पर पुष्पवर्षा के साथ अभिनंदन किया गया। घंटी, बैंड बाजा, पंथी नृत्य के साथ स्वागत देखकर सदस्य गदगद नजर आए। कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल और कुलसचिव प्रो.मनीष श्रीवास्तव ने सदस्यों को विश्वविद्यालय परिवार से परिचय कराया। टीम के चेयरमैन इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव एवं आर्डिनेटर प्रो. ईएसएम सुरेश हैं। सदस्य के रूप में वैजंता एन पाटिल, प्रो. भास्कर मजुमदार, प्रो. मंजुला राना, प्रो. सुशील कुमार गुप्ता शामिल हैं। निरीक्षण के पूर्व आइक्यूएसी के चेयरमैन ने आधे घंटे का प्रेजेंटेशन दिया। इसके बाद शाम तक सभी 32 विभागों के विभागाध्यक्षों ने एक-एक कर प्रेजेंटेशन दिया। खबर है कि जिन विभागों में प्रेजेंटेशन बाकी है वहां मंगलवार को होगा। विभागाध्यक्षों ने अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद, मुंबई से थ्री एमवी पैलेटरान एक्सीलरेटर मशीन पर शोध की अनुमति मिलने के बाद पहली बार नैक की पीयर टीम देखने पहुंची। आधे घंटे तक महामशीन को देखा। टीम को कंडीशनिंग करके महामशीन दिखाए जाने की बात कही गई थी, लेकिन सदस्य कंट्रोल रूम सहित अन्य चीजों की जानकारी के बाद संतुष्ट नजर आए। इधर सभी की धड़कनें बढ़ी हुई थीं कि कहीं कोई दिक्कत ना आ जाए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन

सदस्यों के समक्ष विश्वविद्यालय के युवाओं ने देर रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसे देख सभी प्रसन्न हुए। प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बता दें कि टीम ने देर शाम तक परीक्षा एवं गोपनीय विभाग का भी निरीक्षण किया। पर्यावरण को लेकर भी जानकारी एकत्र की। मंगलवार को भी टीम विभागों का दौरा करेगी। एलुमनी से बातचीत भी करेगी।

पहले बी ग्रेड, अब मिलेगा नया

साल 2014 में नैक ने सबसे पहले निरीक्षण किया था। उस दौरान सीयू को 2.72 सीजीपीए अंक के साथ बी ग्रेड प्रदान किया था। 20 फरवरी 2019 को इसकी वैधता समाप्त हो गई। 20 अप्रैल 2023 को सीयू ने आइआइक्यूए अपलोड किया। इसके बाद 14 अगस्त 2023 को सीयू ने एसएस आर सबमिट किया। फिर 29 से 31 जनवरी तक छह सदस्यीय टीम निरीक्षण करने पहुंची। उच्चतम ग्रेडिंग के रिकमंड के चलते अब टीम दोबारा आई है, जो 15 से 17 अप्रैल तक निरीक्षण करेगी। इसके बाद नई ग्रेडिंग मिलेगी।

सात पैरामीटर पर टीम का निरीक्षण

पाठ्यक्रम, शिक्षण, सीखना व मूल्यांकन के तरीके
शोध और अनुसंधान
नवाचार और विकास गतिविधियां
अधोसंरचना और लर्निंग रिसोर्स
छात्र समर्थन और प्रगति
गवर्नेंस, लीडरशिप-मैनेजमेंट
संस्थागत मैनेजमेंट व बेस्ड प्रैक्टिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button