
गर्मियों में धूप और गर्म हवा के थपड़ों से स्किन झुलस सी जाती है। जिसकी वजह से खुले अंग फिर चाहे चेहरा हो या फिर हाथ-पैर सारे फीके दिखने लगते हैं। इनकी रंगत बिल्कुल डार्क सी हो जाती है। ऐसे में टैन रिमूवल पैक बनाने की याद आती है। ऐसा ही एक टैन रिमूवल लोशन आप बनाकर फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। जिसे आप रोजाना रात को लगाएं और सुबह धो लें। ये स्किन को बिल्कुल साफ-सुथरा और ग्लोइंग बनाएं। जानें कैसे बनाएं होममेड टैन रिमूवल लोशन।
टैनिंग हटाने के लिए बनाएं ये खास टैन रिमूवल लोशन
टैन रिमूवल लोशन बनाने के लिए बस इन 3 चीजों की जरूरत होगी।
चेहरे के लिए इसे बना रही हैं तो आधा चम्मच नींबू के रस के साथ एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच रोज वाटर मिलाकर रख लें। वहीं अगर हाथ-पैरों की स्किन के लिए बना रही हैं तो इसमे नींबू के रस की मात्रा को बढ़ाकर दो चम्मच कर दें। सारी चीजों को मिलाकर शीशी में रख लें और फ्रिज में स्टोर कर लें।
ऐसे हटेगी टैनिंग
रोजाना रात को सोने से पहले स्किन पर इस एंटी टैनिंग लोशन को लगाएं और सो जाएं। अगले दिन सवेरे ही इसको पानी से धोकर साफ कर लें। अगर टैनिंग हो गई है तो हफ्तेभर में ही फर्क दिखने लगेगा। वहीं रोजाना लगाने से टैनिंग का असर स्किन पर नहीं दिखेगा।