छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
छत्तीसगढ़ BJP कार्यसमिति की बैठक…तालियों से गूंजा पूरा ऑडिटोरियम

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लता उसेंडी को मंत्री बताया। हालांकि बाद में भूल सुधार की, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि अभी मंत्री बनी नहीं है। इसके बाद हॉल में तालियां बजने लगीं। मुस्कुराकर खट्टर बोले, मंत्री बनाने की बात से उत्साह आया होगा चलिए अच्छी बात है।
रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में बुधवार को चल रही इस बैठक में प्रदेशभर से 1500 से ज्यादा नेता शामिल हैं। मीटिंग में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में कामकाज का रिव्यू किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी।