साथ रहने की जिद पर अड़े सास-दामाद को गांव में नहीं मिली एंट्री, यूपी छोड़ नया जीवन शुरू

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में मडराक क्षेत्र से फरार होने के बाद चर्चित हुई सास-दामाद की जोड़ी यू-ट्यूब पर भी छा गई है। यहां 20 से अधिक अलग-अलग राजस्थानी गायकों ने इस प्रकरण पर गाने लॉन्च किए हैं। सभी ट्रेंडिंग पर हैं, जिन्हें लोग खूब शेयर कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सास-दामाद ने गुजरात में नया जीवन शुरू कर लिया है। दोनों की लोकेशन गुजरात में बताई जा रही है। मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ की रहने वाली सपना अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार होने के बाद 10 दिन बाद लौटी थी। दोनों को गांव में घुसने नहीं दिया गया। इसके बाद से दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वे कहां गए।
लेकिन, चर्चा थी कि दोनों यूपी से चले गए। दोनों ने भले ही गोपनीय रूप से नया जीवन शुरू कर दिया हो, मगर इनकी चर्चाएं अभी खत्म नहीं हुई। यू-ट्यूब पर राजस्थान के जयपुर के एक सिंगर ने इन पर गाना बनाया। बाकायदा उन्होंने लिरिक्स लिखे और गीत गाकर उसे लॉन्च किया। इसे देखकर अन्य कई लोगों ने गाने बना दिए, जो वायरल हो रहे हैं। एक सिंगर ने बातचीत में कहा है कि दूसरों को देखकर गाना बनाया था, जो कई लोगों ने शेयर किया है। 93 हजार से अधिक लोग गाने को सुन चुके हैं।
दामाद बेदखल
दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया में बहिष्कार के बाद चर्चित सास-दामाद की जोड़ी ने अपना गांव छोड़ दिया। युवक को उसके पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया है। सास ने दामाद के साथ रहने का फैसला किया। राहुल के पिता होरीलाल ने कहा कि ये रिश्ता उनको स्वीकार नहीं है। मेरे लिए बेटा मर गया है। उस दिन सास-दामाद ने पड़ोस के गांव में रात काटी।
चर्चा है कि दोनों दो दिन तक आसपास के गांवों में ही रहे। फिर यूपी से चले गए और नया जीवन शुरू कर लिया है। हालांकि इस संबंध में न तो पुलिस को कोई खबर है और न ही युवक के पिता को कोई जानकारी है। पिता के अनुसार उन्होंने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है। उससे अब मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है।