छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
*बजरंग बाघ हुआ कमरे में कैद,सड़क पार कर रहा था बजरंग*

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत लगातार बाघों की संख्या तो बढ़ ही रही है लेकिन उसके अलावा जंगली जानवर अब सड़कों की तरफ और गांव की तरफ रुख कर रहे हैं। जहां आज के दिन मिली जानकारी के अनुसार खतौली कोर जोन के मगधी कोर जोन में बजरंग बाघ सड़क पार कर रहा था जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में लोगों ने वायरल कर दिया है।
हालांकि जिसने भी यह रोमांचकारी जिसे देख लोगों ने उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ साथ ही साथ उन्होंने अपने मोबाइल के कमरे में इसे कैद कर लिया है। साथ ही साथ लोगों ने इस सोशल मीडिया में खूब शेयर किया है। बताया गया कि खितौली कोर जोन बजरंग बाघ की टेरिटरी है इसलिए वह यहां अक्सर दिखाई दे जाता है।