मोदी सरकार में बिलासपुर से सांसद तोखन साहू को मिली जगह

रायपुर । मोदी सरकार में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को जगह मिली है। और इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री बनने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। अब इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस में तीखी नोक झोक शुरू हो गई है। सियासी गलियारों में बृजमोहन अग्रवाल के भविष्य को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
इसी बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल को जगह नहीं मिलने को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कम से कम दो मंत्री बनने थे। बृजमोहन अग्रवाल को जानबूझकर छत्तीसगढ़ से हटाया गया है। यह बात बृजमोहन अग्रवाल भी जानते हैं। बृजमोहन अग्रवाल से बीजेपी कन्नी काट रही हैं। इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल के सियासी भविष्य पर बोलते हुए शिव डहरिया ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल का सियासी भविष्य बीजेपी ही बताएगी, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस में आते तो हम लोग उनका भविष्य तय करते। इस बयान के बाद अब सियासी गलियारों में राजनीति गर्म हो चली है।
आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से विधायक थे और उन्हें विष्णु देव साय सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, लेकिन लगभग 6 महीने के कार्यकाल के बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। क्योंकि वह रायपुर लोकसभा से सांसद बन चुके हैं। इसके बाद से इस तरह की बातें सामने आ रही हैं। बृजमोहन अग्रवाल का राजनीतिक भविष्य क्या होगा यह तो पार्टी ही तय करेगी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बाद कांग्रेस को हमला बोलने का एक मौका जरूर मिल गया है।