छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

छत्तीसगढ़ के इस विकासखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप, भगवान भरोसे चल रहा स्वास्थ्य केंद्र …

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, यहाँ पथरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सीलदहा के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहाँ चिकित्सा अधिकारी के साथ 6 स्टाफ की पोस्टिंग है।लेकिन आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र में 1 महिला कर्मचारी ही मौजूद मिली हैं।
मरीज डॉक्टर का इंतजार करते घंटों बैठे रहते हैं आज सुबह तकरीबन 4 से 5 मरीज डॉक्टर के इंतजार करते-करते थक हार कर अपने घर वापस चले गए

शासन के आदेशों का उल्लंघन
शासन के दिशा निर्देश अनुसार किसी भी स्वास्थ्य केंद्र को 24 घंटे आमजन के सुविधाओं के लिए खोलना अनिवार्य है । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पदस्थ चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार पात्रे कोई अता पता नहीं रहता और वही RMA पोस्ट पदस्थ नीरज कुमार घृतलहरे कभी समय पर उपस्थित नहीं होते हैं।

सीलदहा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में आसपास के लगभग 10 से भी ज्यादा गांव के लोग व महिलाएं प्रसव से लेकर सर्दी खांसी और अन्य इलाज के लिए आश्रित है।
लेकिन स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही की वजह से यहां के लोग जान जोखिम में डाल झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाने पर मजबूर नजर आ रहे हैं क्योंकि समय पर यहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपलब्ध नहीं रहते हैं।
ग्रामीण का कहना है शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती खंड चिकित्सा अधिकारी अनुज राम बंजारे से कई बार मौखिक रूप से ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से शिकायत किया है पर भी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किया गया। जब भी फोन से बात किया जाता हैं तो गोलमोल जवाब दिया जाता है। इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसके चलते यहां के पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा मनमानी किया जा रहा है।
अब देखने वाली बात है कि नदारद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के ऊपर संबंधित विभाग के ओर से क्या कार्रवाई की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button