छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट
रायपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। इसके बाद भी प्रदेश के कई स्थानों पर रविवार को हलकी और माध्यम बारिश हुई। अचानक हुई इस बारिश से लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कुछ देर बाद ही फिर से उमस बढ़ गई। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उत्तर छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने का अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो स्थानों में भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के उत्तर छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है।