छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के पूर्व सदस्य सुरेश अग्रवाल ने की आत्महत्या

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के पूर्व सदस्य सुरेश अग्रवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुरेश अग्रवाल पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी थे। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सुरेश अग्रवाल का शव बुधवार सुबह उनके घर में पंखे के हुक से साड़ी के सहारे फंदे पर लटका हुआ मिला। सुरेश अग्रवाल को फंदे से उतारकर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अस्पताल पहुंचे। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।