छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया बिना रहे नइ जाए” 4 अप्रैल से होगी रिलीज, दमदार कहानी और बेहतरीन संगीत का संगम

चांपा…छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी!”एवीएम” गाना ऑडियो वीडियो कंपनी के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया बिना रहे नइ जाए” 4 अप्रैल से चांपा सहित प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यह फिल्म निर्माता संतोष कुर्रे और उनके पुत्र डायरेक्टर दीपक कुर्रे के निर्देशन में बनी है। हीरो-हीरोइन असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, जो पहले भी कई हिट एल्बम गीतों में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे दीपक कुर्रे को छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का लंबा अनुभव है, उन्होंने मशहूर निर्देशक सतीश जैन को भी असिस्ट किया है। संगीतकार कैलाश मांडले ने फिल्म के गीतों को कर्णप्रिय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

फिल्म के निर्माता संतोष कुर्रे ने बताया कि करन-किरण की जोड़ी को एल्बम गीतों में दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला, जिसके चलते उन्होंने फिल्म निर्माण का फैसला लिया। फिल्म मे अदाकारी की है…करण किरण चौहान, पुष्पेंद्र सिंह मनोज जोशी, अंजलि चौहान, सुमित्रा साहू, संगीता निषाद, भूपेश लिल्हारे, मायरा यदू, दीवाना पटेल, शशि रंगीला ,सरला गंधर्व चौहान, झरनेश यादव, शंकर झारिया, मुस्कान शर्मा, रितेश चौहान, पिंकी साहू, बबली कुर्रे अमर सिंह कुर्रे.

“मया बिना रहे नइ जाए” पारिवारिक ताने-बाने, रोमांस और इमोशन्स से भरपूर फिल्म है। इसके शानदार गाने, दमदार अभिनय और बेहतरीन निर्देशन इसे खास बनाते

छत्तीसगढ़ी दर्शकों के लिए खास तोहफा4 अप्रैल को बड़े पर्दे पर “मया बिना रहे नइ जाए” देखने के लिए तैयार रहें और छत्तीसगढ़ी सिनेमा का आनंद उठाएं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button