छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

” छतीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव में अमर पारवानी के पैनल की ऐतिहासिक जीत

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव आज अपना सही और सत्य परिणाम लेकर पूरे समाज को गौरान्वित कर रहा है।सिंधी समाज ने 17 साल के पुराने एकाधिकार को समाप्त कर आज सर्वोपकार को चुना।सिंधी समाज ने युवा,निर्भीक और मिलनसार महेश दरयानी को आज समाज का अध्यक्ष चुन लिया है।एक ओर सभी संतो का आशीर्वाद,चेम्बर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी का कुशल नेतृत्व , श्री आसुदाराम वाधवानी जी एवम सभी बड़ो का आशीर्वाद ,महेश रोहरा का जोश,बलराम भैया का समर्पण व सभी सिंधी परिवारो का प्यार व साथ जीत का कारण बना वही समाज को संगठित न कर पाना उनके लिए हार का कारण बना।सुभाष बजाज के कथन अनुसार यह हार तारवानी की नही श्रीचंद सुंदरानी की है,साथ ही यह जीत सिंधी समाज मे अमर पारवानी की जीत है।

जीत का परचम पूरे सिंधी समाज मे खुशी की लहर है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री महेश दरयानी ने जीत का श्रेय सभी संतो ,समाज के वरिष्ठजनों व पूरे प्रदेश व शहर के सिंधी समाज को दिया।उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से समाज के प्रति सेवा का अवसर सार्थक करूँगा ,समाज को संगठित कर सिंधु एकता और विकास का नया अध्याय प्रारम्भ करेंगे।श्री आसुदामल वाधवानी जी ने कहा समाज को अब सही और कुशल नेतृत्व मिला है अब समाज की दिशा और दशा सुदृढ़ होगी।जीत की खुशी में श्री अमर पारवानी ने इसे असत्य पर सत्य की जीत बताया व पूरे समाज का आभार व्यक्त किया।महेश रोहरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा गलत और स्वार्थी हाथों से मुक्त किया है.

महेश दरयानी ने।17 वर्ष तक सुशासीत समाज का इंतजार करना पड़ा ये जीत समाज के हर वर्ग की जीत है।भरत बजाज ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐतिहासिक जीत से समाज मे समानता का भाव विकसित हुआ है एकाधिकार के कब्जे से मुक्त हुआ सिंधी समाज।बलराम पी आहूजा ने बताया कि अब मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा समर्पण सही व्यक्तित्व को समर्पित हुआ है।युवा जोश और वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद समाज को उच्च दिशा प्रदान करेगा।सभी युवा कार्यकर्ताओ ने खुशी से युवा नेतृत्व का भव्य स्वागत किया ।जीत की खुशी में छतीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से सिंधी पंचायत के मुखीगण,पदाधिकारीओ व मतदाताओं ने अपने मतों के अधिकार का उपयोग किया।

कुल 88 प्रतिशत वोट हुए।महेश दरयानी 83 मतों से विजयी हुए।शक्तिधाम तेलीबांधा रायपुर में सम्पन्न हुआ।कुल मिलाके जीत सत्य की हुई।श्री महेश रोहरा,कैलाश बालानी, भरत बजाज,बलराम आहूजा,सुभाष बजाज,अमित चिमनानी,प्रकाश दरयानी,तनेश आहूजा,कैलाश खेमानी,राजू चंदनानी,अनिल जयसिंघानी, विकास तनवानी,गिरीश लहेजा,विजय लाहरवानी,अमित उदासी,अनिल लाहौरी,अनूप मसंद, जय नानवानी,विजय छत्री, शंकर सचदेव,ज्ञानू उदासी,सागर दुलहानी,अमर चंदनानी,हरीश मदनानी आदि की चुनाव संचालन में मुख्य भूमिका रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button