छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में की शिरकत

रायपुर: उपमुख्यमंत्री अरूण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के घोयनबाहरा में आयोजित सुरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में समाज के 28 जोड़ों का विधिवत विवाह कराया गया। कार्यक्रम में वर्ष 1975 में इस आयोजन की नींव रखने वाले वरिष्ठ दम्पतियों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता, एकता और पारिवारिक मूल्यों का अद्भुत उदाहरण है। पिछले 50 वर्षों से इस परम्परा का अनवरत निर्वहन अनुकरणीय है। समाज में एकता और सहयोग का यह स्वरूप हमें भविष्य के लिए नई प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में घोयनबाहरा में सामुदायिक शेड निर्माण के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने बागबाहरा से पिथौरा मार्ग पर भव्य स्वागत द्वार निर्माण की भी घोषणा की। यह द्वार क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करेगा।

समारोह को सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1975 में शुरू हुआ यह सामूहिक विवाह आयोजन आज एक सामाजिक आंदोलन बन गया है। यह महज एक विवाह नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, सहअस्तित्व और समानता का प्रतीक है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी और समाज की इस सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, पूर्व सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री धरमदास साहू, जिला स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष श्री यतराम साहू, सुरमाल साहू समाज के संरक्षक श्री नारायण लाल साहू, श्री भेखलाल साहू, श्री देवेश साहू सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button