छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
चौथी किस्त हमारी सरकार देगी जो पिछली सरकार को देना था-साव

मुंगेली। लोरमी प्रवास के दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा पिछली सरकार के राजीव गांधी न्याय योजना धान खरीदी की चौथी किस्त की राशि जिसे कांग्रेस सरकार किसानों को नहीं दी थी। उस पैसे को भी हमारी सरकार देगी। बात अगर किसानों के हितों की है तो सरकार बदल जाने से किसानों के अधिकार समाप्त नहीं हो जाते।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हितों की चिंता करने वाली सरकार है। हम किसानों के अधिकार की वो सारी चीजें देने के लिए तैयार हैं जो मोदी की गारंटी के तहत घोषणा किया गया था। साथ ही पिछले सरकार के फैसले किसानों को दिए जाने वाले राजीव गांधी न्याय योजना की राशि भी किसानों को दिया जाएगा।