चोरी की 22 बाइक के साथ दबोचे गए पांच बदमाश

रायपुर । शहर के टिकरापारा इलाके में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी से परेशान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम की निगाह गोकुलनगर शराब भट्टी पर लगी थी। इसी दौरान डूंडा गांव निवासी गोवर्धन दास उर्फ विक्की खडी दोपहिया वाहन का लाक तोड़ते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर दो दर्जन से अधिक दोपहिया चोरी करना कबूल किया।
पुलिस ने पांचों आरोपितों के कब्जे से 22 दोपहिया वाहन बरामद कर लिया। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर फुटेज के आधार पर पुराने चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपितों की जानकारी ली। मुखबीर से मिली सूचना पर सादी वर्दी में जवानों को अलग-अलग जगह पर तैनात कर नजर रखने कहा गया। थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने डूंडा निवासी तारेंद्र साहू(23), तेजराम साहू(23),सेजबहार नीम चौक के मोनू बंजारे(18) और भाठापारा,सेजबहार के रोशन साहू(22) के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन वाहन चोरी कर बेचना बताया।विक्की की निशानदेही पर उसके चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया।