
त्योहारों का सीजन चल रहा है और त्योहारों में जितनी रौशनी गलियारों में नजर आती है उतनी ही चमक चेहरे पर भी खूबसूरत लगती है. स्किन को निखारने में यहां बताए फेस मास्क भी कुछ कम नहीं हैं. इन फेस पैक्स को चेहरे पर लगाकर कुछ देर रखा जाए तो चांदनी सी दमक चेहरे को रौशन कर देती है. सबसे अच्छी बात है कि ये फेस पैक्स (Face Packs) आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं. आप वीकेंड या रोजमर्रा के किसी भी दिन को अपनी सहूलियत से चुन लें और बस 20 मिनट में लगा लें सुंदरता पर चार-चांद.
चमकती त्वचा के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Glowing Skin
शहद और कॉफी
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बस 2 चीजों की जरूरत है, कॉफी और शहद. दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाएं और बस तैयार है आपका फेस पैक. चेहरे पर 10 से 15 मिनट इस फेस पैक को लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें. चेहरे से गंदगी और डेड स्किन सेल्स दोनों निकल जाएंगी.
दही और हल्दी का हेयर मास्क
इस मास्क से स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मिलते हैं. फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दही (Curd) में आधा चम्मच हल्दी मिला लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और फिर चेहरा धो लें. फेस मास्क हटाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.
बेसन और दही
स्किन टैनिंग दूर करने और हफ्तेभर की गंदगी जो चेहरे पर जमा हो जाती है उसे हटाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. 2 चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार दही लेकर पेस्ट बनाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद हल्के हाथों से छुड़ाते हुए चेहरा धो लें. स्किन साफ और दमकती नजर आने लगती है.
शहद और केला
केले के विटामिन, दूध के क्लेंजिंग गुण और शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन के लिए बेहद अच्छे होते हैं. एक केला लेकर उसमें थोड़ा कच्चा दूध और शहद (Honey) मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. स्किन निखर जाती है.