दीपिका पादुकोण ने सेलिब्रेट किया पिता प्रकाश पादुकोण का जन्मदिन

मुंबई: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने पिता, पूर्व बैडमिंटन वर्ल्ड नंबर 1 प्रकाश पादुकोण के जन्मदिन पर एक खास और इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने अपने शुरू किए गए ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ यानी PSB की अब तक की उपलब्धियों और भावी योजनाओं को भी साझा किया।
दीपिका द्वारा स्थापित और फंड किया गया यह संस्थान, उनके पिता प्रकाश पादुकोण की देखरेख में चलाया जा रहा है और सिर्फ एक साल में ही भारत के 18 शहरों में 75 से अधिक ग्रासरूट कोचिंग सेंटर्स स्थापित कर चुका है। इनमें बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, पुणे, देहरादून, सूरत जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। PSB का लक्ष्य अब इस साल के अंत तक 100 सेंटर और आने वाले तीन वर्षों में 250 सेंटर तक विस्तार करने का है।
PSB की फाउंडर दीपिका पादुकोण ने कहा कि एक ऐसे इंसान के तौर पर जिसने बैडमिंटन खेलते हुए बचपन बिताया है, मैं जानती हूं कि ये खेल इंसान की ज़िंदगी को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से कितना बदल सकता है। PSB के ज़रिए मेरी कोशिश है कि हम बैडमिंटन की खुशी और अनुशासन को हर तबके तक पहुंचाएं और एक ऐसी पीढ़ी तैयार करें जो सेहतमंद हो, फोकस्ड हो और खेल से प्रेरित हो।
PSB के मेंटर और सलाहकार प्रकाश पादुकोण ने कहा कि खेल बचपन का एक अहम हिस्सा होता है। ये अनुशासन, जज़्बा और जीतने की सोच सिखाता है, जो सिर्फ कोर्ट तक ही सीमित नहीं रहती। PSB के ज़रिए हमारा मकसद है कि हर किसी को बेहतर और सस्ती कोचिंग मिले, ताकि हम जड़ों से टैलेंट को तैयार करें और भारतीय बैडमिंटन के भविष्य की मजबूत नींव रखें।
PSB का मकसद है कि बैडमिंटन की अच्छी और सस्ती कोचिंग हर किसी तक पहुंचाई जाए, चाहे कोई भी उम्र हो या खेल का अनुभव। प्रकाश पादुकोण की देखरेख में तैयार की गई आसान और एक जैसी ट्रेनिंग के ज़रिए PSB स्कूल के बच्चों से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक को इस खेल से जोड़ना चाहता है। इसके साथ ही नए कोचों को सिखाने और उन्हें अच्छा करियर बनाने का मौका भी देना इसका इरादा है।