सीसीपीएल टी-20 में बिलासपुर को 23 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, छह जिलों की टीम भाग ले…

बिलासपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सात जून से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीसीएलएल टी-20) लीग होना है। इसमें प्रदेश के छह जिलों की टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम बिलासपुर बुल्स के नाम से उतर रही है।
इस टीम की कमान आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंजाब किंग्स इलेवन के शशांक सिंह कर रहे हैं। वही इस स्पर्धा में बिलासपुर के 23 खिलाड़ियों को लिया गया है, जो अलग-अलग टीम से खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों को इसके माध्यम से क्रिकेट में आगे बढ़ने बेहतर प्लेटफार्म मिल रहा है।
इस टी-20 लीग के अंतर्गत रायपुर की रायपुर राइनो टीम में बिलासपुर के मोहम्मद शाहबाज, मयंक यादव, ओम वैष्णव, श्रेयम सुंदरम, परिवेश धर को लिया गया है। इसी तरह रायगढ़ लायन की टीम में प्रथम सिंह, आशीष पांडेय, रवि रोशन, प्रवीण यादव को रखा गया है। राजनांदगांव पैंथर की टीम में बिलासपुर के पवन परनाते, धनंजय नायक को रखा गया है।
सरगुजा टाइगर्स की टीम में विवेक यादव, सनी पांडेय, उपेंद्र यादव, वासुदेव बारेठ, स्नेह चड्ढा, इम्तियाज़ खान, बस्तर बायसन की टीम में अल्तमस खान, अंकित कुमार को रखा गया है। ये सभी खिलाड़ी बिलासपुर क्रिकेट संघ के हैं, जो इस प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे।
यह है बिलासपुर की टीम
इस लीग में बिलासपुर की टीम का नाम बिलासपुर बुल्स रखा गया है। इस टीम में अभिजीत टाह, अनुराग मिश्रा, दीपक सिंह, शाहनवाज हुसैन, मोहम्मद इरफ़ान बिलासपुर के ही खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की कामना छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, नारायण आवटी, आलोक श्रीवास्तव के साथ अन्य खिलाड़ियों व संघ पदाधिकारियों ने की है।