पॉइंट्स टेबल में गुजरात की बादशाहत बरकरार, जानें GT vs KKR के मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का कौन बना हकदार

IPL 2025 में सोमवार यानी 22 अप्रैल को गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में कोलकाता ने जीत दर्ज की। गुजरात ने ये मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कोलकाता के सामने 198 रन का स्कोर बनाया। गुजरात के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 159 रन बना सकी।
इस जीत के बाद केकेआर अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। GT की जीत ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत आई। इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 39 रन की जीत हासिल की। इस मुकाबले में केकेआर सीजन की पांचवीं हार मिली। वह अब पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।
रैंक टीम मैच जीत हार एनआर अंक एनआरआर
1 गुजरात टाइटंस 8 6 2 0 12 1.104
2 दिल्ली कैपिटल्स 7 5 2 0 10 0.589
3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 5 3 0 10 0.472
4 पंजाब किंग्स 8 5 3 0 10 0.177
5 लखनऊ सुपर जाइंट्स 8 5 3 0 8 0.088
6 मुंबई इंडियंस 8 4 4 0 8 0.483
7 कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 0 8 0.212
8 राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 0 4 -0.633
9 सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 0 4 -1.217
10 चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 0 4 -1.392
ऑरेंट कैप के लिस्ट में टॉप पर पहुंचे साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। सुदर्शन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन को पीछे छोड़ा। वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है।
इधर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुजरात के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। इस 50 रनों के बदौलत वे ऑरेंज कैप की लिस्ट में दसवें पायदान पर पहुंच गए है।
ऑरेंज कैप की रेस
साई सुदर्शन- 417 रन
निकोलस पूरन- 368 रन
जोस बटलर- 356 रन
सूर्यकुमार यादव- 333 रन
विराट कोहली- 322 रन
प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप लिस्ट में लगाई लंबी छलांग
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सोमवार को आईपीएल 2025 पर्पल कैप की लिस्ट में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 रन देकर दो विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन में अब तक 16 विकेट झटके है। इसी के साथ पर्पल कैप के लिस्ट में वे पहले स्थान पर पहुंच गए है। दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 12 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। गुजरात के स्पिनर साई किशोर को केकेआर के खिलाफ एक विकेट मिला। वे इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
पर्पल कैप की लिस्ट
प्रसिद्ध कृष्णा- 16 विकेट
कुलदीप यादव-12 विकेट
नूर अहमद- 12 विकेट
रविश्रीनिवासन साई किशोर- 12 विकेट
जोश हेजलवुड- 12 विकेट