छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

चलती कार में लगी आग

बिलासपुर । बिलासपुर शनिचरी निवासी छेदीलाल अपने परिवार के साथ कुसमुंडा कोरबा की ओर जा रहे थे इसी दौरान बेलतरा जाली ओवरब्रिज के ऊपर उनकी कार सीजी 10 एफए 8161 में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। आग इतनी भयावा थी कि कर पूरी तरह से जलकर ध्वस्त हो गई हालांकि कर में मौजूद पांच लोगों को सकुशल बचा लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई लेकिन दुर्घटना ने कहीं ना कहीं लोगों को गर्मी के समय अपने वाहनों को जांच करने के बाद ही लंबी दूरी की यात्रा तय करने की ओर सजग जरूर किया है। हालांकि यह कैसे लगी और इसका वास्तविक कारण क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन जिस तरह से आग लगने के बाद तत्काल 112 को कॉल किया गया तो वही दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया। रतनपुर क्षेत्र में शुक्रवार किया दूसरी घटना है इससे पहले भी ट्रेलर और कर की टक्कर इसी क्षेत्र के आसपास हुई थी जो दर्शाता है कि बिलासपुर यातायात विभाग को इस दिशा में प्रयास करने होंगे और लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने ठोस कदम उठाने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button