देश विदेश

झारखंड में वाहन चेकिंग के दौरान अबतक 2.20 करोड़ बरामद

रांची । झारखंड में चुनाव आयोग की ओर से आधार आदर्श आचार संहिता लागू करने के बाद से उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। झारखंड पुलिस ने आचार संहिता लागू होने से अब तक राज्य के अलग-अलग जिलों में चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 2.20 करोड़ रुपये बरामद किये हैं। आचार संहिता के दौरान किसी के पास 50 हजार से ज्यादा कैश मिलने पर इसके स्रोत की जानकारी पूछी जायेगी। अगर 10 लाख से अधिक कैश होगा तो यह आयकर विभाग की जांच के दायरे में आयेगा।

आईजी अभियान सह राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने गुरुवार को बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू है और 50 हजार सें अधिक रकम नगद ले जाने पर प्रतिबंध है। राज्य के सभी जिलों के एसपी को लगातार सभी चेकपोस्ट पर चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान अब तक 2.20 करोड़ बरामद किया गया है। इसके अलावा शराब सहित मादक द्रव्य पदार्थ बरामद किए गए हैं।

इन जिलों से हुए रुपये बरामद

-18 मार्च को धनबाद के मैथन में पुलिस ने कार से 2.91 लाख जब्त किये।

-23 मार्च को बोकारो पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन कार से करीब 3.50 लाख बरामद किये।

-24 मार्च को लातेहार एसपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर तीन लाख बरामद।

-24 मार्च को रामगढ़ एसपी ने बरलांगा मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 1.95 लाख जब्त किये।

-27 मार्च को लातेहार के बारियातू में कार से 1.21 लाख बरामद।

-27 मार्च को दुमका में चेकपोस्ट पर जांच के दौरान अलग-अलग वाहनों से 16.53 लाख जब्त।

-29 मार्च को लातेहार में वाहन चेकिंग के दौरान 21.95 लाख कैश बरामद।
-31 मार्च को धनबाद के धनसार में ओला वाहन से पांच लाख जब्त।

-01 अप्रैल को जमशेदपुर के कमलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख बरामद।

-01 अप्रैल को गिरिडीह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2.58 लाख जब्त किये।

-03 अप्रैल को लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक कार से लगभग 5 लाख 65 हजार रुपए बरामद किए।
-03 अप्रैल को जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के इंटरस्टेड चेक पोस्ट से छह लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए।

-03 अप्रैल को निमियाघाट के अरगाघाट के पास वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग वाहनों से कुल 29.31 लाख रुपये और धनवार के खोरीमहुआ चौक के समीप से 1.60 लाख रुपये नगद राशि जब्त की गई।

04 अप्रैल को गिरिडीह से 1.09 करोड़ बरामद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button