चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज द्वारा जनजागरण कार्यक्रम

दुर्ग। वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के तारतम्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सा महाविद्यालय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित इस जनजागरण कार्यक्रम में चिकित्सा छात्र छात्राओं , इंटर्न व नर्सिंग छात्राओं को विशेष जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रों के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा ग्राम कुरुद शासकीय उच्चत्तर विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में लोगों को आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों और उनके लक्षणों से परिचय कराया गया। इसमें घेँगा (गोवाइटर) नामक बीमारी से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई और उसका उपचार के उपाय बताये गए। इस उपलक्ष में ग्राम कुरुद में इस बीमारी की रोकथाम के प्रति जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए बैनर व पोस्टर के साथ रैली निकली गई।
विभागध्यक्ष डॉ. वी के मनवानी के निर्देशन मे डॉ. सौरभ साहू डॉ. दिव्या बाजपेई व डॉ. विवेक देवांगन व प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के सहयोग से ये रचनात्मक कार्य सफ़ल हुआ। गौरतलाब है कि गांवो में आयोडीन की कमी से घेँगा बीमारी के काफ़ी मरीज़ पाए जाते हैं जिससे उनका पूरा शरीर प्रभावित होता है और थोड़ी सी जागरूकता से इससे आसानी से बचा जा सकता है।