खेल जगतदेश विदेश

इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजों की धमाकेदार वापसी, केएल राहुल की पारी से मजबूत स्थिति में पहुंची टीम इंडिया

नॉर्थम्पटन (इंग्लैंड): भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले के पहली पारी में भारत ए की टीम ने 21 रनों की बढ़त बना ली है। उसके बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाया। भारत ए की कुल बढ़त अब 184 रनों की हो गई है।

दूसरी पारी में भारत ए के लिए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत ए को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ईश्वरन ने दूसरी पारी में 92 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की पारी खेली। जबकि केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 51 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की।

दूसरी पारी में भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं पहले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले करुण नायर इस मैच में कुछ ज्यादा नहीं कर सके। इस मैच की पहली पारी में करुण ने 40 और दूसरी पारी में 15 रन बनाकर चलते बने। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ए के लिए ध्रुव जुरेल 6 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत ए के बाएं हाथ के गेंदबाज खलील अहमद ने इंग्लैंड लायंस के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। खलील की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 21 रनों की बढ़त बना सकी। खलील अहमद ने जॉर्डन जॉक्स को चलता किया। उसके बाद जेम्स रेव को पवेलियन की राह दिखाई। फिर जॉर्ज हिल को आउट किया और उसके बाद क्रिस वोक्स को आउट करके भारतीय टीम को बढ़त दिलाई।

पहली पारी में भारतीय टीम ने पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए। जिसमें केएल राहुल ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली। उसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 52 और नीतीश रेड्डी ने 34 रन बनाए। इंग्लैंड लायंस के लिए क्रिस वोक्स ने 3 और जॉश टंग ने 2 विकेट चटकाए। वहीं इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 327 रन ही बना सकी। लायंस के लिए इमोलो गे ने 71 और टॉम हेन्स ने 52 रनों की पारी खेली थी। भारत ए के लिए खलील ने 4, अंशुल कंबोज ने 2 और तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button