ग्राम गौरटेक में सात दिवसीय शिविर का आयोजन

बसना : स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भूकेल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्राम गौरटेक में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 24 से 30 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। आज शिविर के तृतीय दिवस में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर योग प्राणायाम करने के बाद परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम के गलियों व प्राथमिक शाला परिसर की साफ सफाई की।
आज नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए ग्रामवासियों को पूर्व से सूचना दे दी गई थी। स्वास्थ्य शिविर में साईं डेंटल क्लिनिक बसना से डॉ संजय साहू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य शिवहरे, आर एच ओ उपेंद्र प्रधान, वर्षारानी मलिक सी एच ओ शिविर में उपस्थित रहे । लगभग 300 ग्राम वासियों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया शिविर में कार्यक्रम अधिकारी निशा पटेल भूकेल विद्यालय के प्राचार्य के मरावी एन एल पटेल, सी एस पटेल एवं 50 स्वयं सेवक उपस्थित थ.
ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करना तथा बदलते परिवेश में स्वस्थ रहने की जानकारी देना था ।स्वास्थ्य शिविर के बाद स्वयंसेवकों द्वारा देसी खेल खेला गया, जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ भाग लिया । रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गीत, नाटक का मंचन कर ग्राम वासियों का मनोरंजन भी किया गया ।
इस तरह शिविर का तीसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न कराने में गौटिया मेदिनी नायक एवं समस्त ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।