खेल जगत

SRH के खिलाफ बुमराह को मिलेगा बड़ा मौका, मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मैच में 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज के पास इतिहास रचने का मौका होगा। बुमराह अगर इस मैच में दो विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह मुंबई इंडियंस के लिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए IPL में 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे। वहीं बुमराह ने अब तक 137 मैचों में 169 विकेट लिए हैं और उन्हें मलिंगा से आगे निकलने के लिए 2 विकेट और चाहिए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 136 मैचों में 127 विकेट लिए थे। चौथे नंबर पर मिचेल मैक्लाघन हैं, उन्होंने 56 मैचों में 71 विकेट लिए थे। पांचवें नंबर पर कायरन पोलार्ड का नाम है, जिन्होंने MI के लिए 179 मैचों में 69 विकेट लिए थे।

CSK के खिलाफ बुमराह ने की थी अच्छी गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह इस सीजन के शुरुआती 4 मुकाबले चोट की वजह से नहीं खेले थे। उन्होंने RCB के खिलाफ मैच से वापसी की थी। IPL 2025 में बुमराह ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 4 विकेट हासिल कर पाए हैं। CSK के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में वह अच्छी लय में दिखे थे। वहां उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर एमएस धोनी और शिवम दुबे का विकेट लिया था। बुमराह SRH के खिलाफ मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करके MI के लिए नंबर 1 गेंदबाज बनना चाहेंगे।

मुंबई इंडियंस लगा चुकी है जीत की हैट्रिक
मुंबई इंडियंस की बात करें तो शुरुआती मुकाबलों में हार मिलने के बाद टीम वापस जीत की पटरी पर लौट आई है। उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। मुंबई की टीम इस सीजन में अब तक 8 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से उन्होंने 4 में जीत दर्ज की और इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। MI 8 अंकों के साथ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button