गोवर्धन पूजा की इन मैसेजेस के साथ दीजिए अपनों को बधाई

दीपों के त्योहार दीपावली के तुरंत बाद बेहद ही खास पूजा गोवर्धन मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस साल गोवर्धन पूजा 14 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. ऐसे में आइए आपको कुछ अच्छे बधाई संदेश के सुझाव देते हैं, जिसे आप रिश्तेदारों, मित्रों और परिवार वालों को भेज सकते हैं.
गोवर्धन पूजा बधाई संदेश 2023
2- बंसी की धुन पर सबके दु:ख वो हरता है
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है
हर दिन भक्तों का दुख दूर करता है
ऐसा है अपना कृष्ण!
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
3- प्रेम से जो ले कृष्ण का नाम,
पूरे होंगे सारे अधूरे काम,
आज काम न करना कोई दूजा,
आज तो करना है गोवर्धन पूजा
गोवर्धन पूजा की बधाई
4- हर खुशी आपके द्वार आए
जो आप मांगे उससे अधिक पाए
गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाएं
और ये त्यौहार खुशी से मनाए
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामना
5- लोगों की रक्षा करने एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
6-घमंड तोड़ इंद्र का
प्रकृति का महत्व समझाया
ऊंगली पर उठाकर पहाड़
वो ही रक्षक कहलाया
ऐसे बाल गोपाल लीलाधर को शत-शत प्रणाम।
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
7-बंसी की धुन पर सबके दुःख वो हरता है
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
8- आइए हम सभी सीखें कि एक-दूसरे की रक्षा कैसे करें और अपने दुखों को साझा करके उन्हें कैसे कम करें। आपको और आपके परिवार को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
9-सभी को गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ। यह अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए उत्सव और आनंद से भरा हो.
10-भगवान कृष्ण की दिव्य उपस्थिति हमें हमारे बुरे कर्मों से मुक्त करने के लिए यहां है। गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं.