बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारेगी ये हसीना! बाकी कंटेस्टेंट्स का छूटेगा पसीना

छोटे पर्दे का बड़ा शो कहलाने वाला ‘बिग बॉस’, अपने 17वें सीजन में भी धमाल मचा रहा है। विकी जैन-अंकिता लोखंडे से मुनव्वर फारूकी- मन्नारा चोपड़ा तक, सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 के खूब चर्चे हो रहे हैं और मेकर्स भी शो को ट्रेंडिंग रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में शो में ऑरी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है और इस बीच ऐसा सुनने को मिल रहा है कि एक और हसीना अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मार सकती है, जो पूरा गेम ही पलट के रख देगी। ये हसीना इससे पहले भी एक रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी है, जहां वो खूब लाइमलाइट में रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 17 में अंजलि अरोड़ा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। अंजलि अरोड़ा ने इससे पहले कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो लॉक अप में खूब धमाल किया था। वहीं बिग बॉस 17 की शुरुआत के वक्त भी वो काफी चर्चा में रही थीं, लेकिन लिस्ट में उनका नाम न देख फैन्स उदास थे। हालांकि अब खबरों का बाजार गर्म है कि अंजलि बतौर वाइल्ड कार्ड शो में एंट्री करने वाली हैं। हाल ही में अंजलि अरोड़ा के दोस्त एल्विश यादव ने भी बातों ही बातों में इसका जिक्र कर दिया था।
याद दिला दें कि इससे पहले अंजलि अरोड़ा ने बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ईशी मालवीय पर रिएक्ट किया था। वैसे बता दें कि अंजलि की ओर से अभी तक बिग बॉस की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि शो में इस वक्त अंकिता लोखंडे, विकी जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, सोनिया बंसल, अरुण, सना रईस खान, नाविद सोले, खानजादी, अनुराग डोभाल, जिग्ना वोरा, सनी आर्या, रिंकू धवन, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय नजर आ रहे हैं।