विविध समाचार

🔴 सावधान! तेजी से पैर पसार रहा है ये स्कैम..कैसे रहें सुरक्षित जानिए…

भारत सहित देशों में मोबाइल फोन की बढ़ती पैठ के साथ, कॉल फॉर्वर्डिंग स्कैम (Call Forwarding Scam) कुछ समय के लिए अस्तित्व में रहा है. स्कैमर्स पीड़ितों को बरगलाने के कई तरीके खोज रहे हैं. इन्हीं में से एक तरीका है कॉल फॉर्वर्डिंग स्कैम. लोगों को अपने जाल में फसाने के लिए स्कैमर्स नकली कॉलर आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कॉल फॉर्वर्डिंग स्कैम के तहत स्कैमर्स आपको कॉल करेंगे और आपके मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर होने का नाटक करेंगे. वे आपको बताएंगे कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है या आपके सिम कार्ड में कोई समस्या है. फिर वे आपको बताएंगे कि उनके पास इसके लिए एक क्विक सॉल्यूशन है और आपसे अपने फोन से 401 से शुरू होने वाला एक नंबर डायल करने के लिए कहेंगे. इससे आपकी कॉल उनके पास मौजूद ही एक नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगी. फिर वे आपके अन्य अकाउंट, जैसे मैसेजिंग ऐप या बैंक अकाउंट में लॉग इन करने का प्रयास करेंगे.

स्कैमर्स ऑन कर देते हैं 2FA

एक बार एक्सेस मिल जाने पर, स्कैमर्स आपके अकाउंट पर (2FA) 2-फैक्टर प्रमाणीकरण लगा हैं. इससे आप दोबारा अपने अकाउंट का एक्सेस प्राप्त करने में परेशानी का सामना करते हैं. अगर आपको फिर एक्सेस मिल भी जाता है तो अकाउंट खाली हो चुका होता है.

कैसे रहे सुरक्षित ?

सबसे खतरनाक बात यह है कि इसका पता पीड़ित को तब तक नहीं चलता है जब तक उसे कोई भारी नुकसान न हो जाए. ऐसे में जरूरी है कि हम सावधानी बरते. बता दें कि कंपनियां इस तरह का कोई कॉल नहीं करती है, इसलिए किसी के कहने पर कोई कोड या मैसेज शेयर नहीं करें. ऐसी किसी कॉल पर प्रतिक्रिया न दें, जो संदिग्ध लगती है. किसी से भी अपनी पर्सनल डिटेल जैसे OTP आदि शेयर ना करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button