गाजा की संकरी सुरंग में अपनी कब्र खोदते दिखा इजरायली बंधक, दिल दहला देगा वीडियो

गाजा. एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें गाजा की एक तंग सुरंग में बेहद कमजोर हालत में एक इजरायली बंधक खुद अपनी कब्र खोदते नजर आ रहा है। इस वीडियो ने हमास की क्रूरता और गाजा की हालत एक बार फिर दुनिया के सामने ला दी है। 48 घंटे में दूसरी बार इजरायली बंधक का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने आम इजरायलियों और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को परेशान कर दिया है।
वीडियो में दिख रहे शख्स 24 वर्षीय इव्यातर डेविड हैं, जो 7 अक्टूबर के हमले में हमास के कब्जे में आए बंधकों में से एक हैं। वीडियो में वह बेहद कमजोर, भूखे और बेबस नजर आ रहे हैं। उनका परिवार इस वीडियो को सार्वजनिक करने की इजाजत देकर दुनिया को उनके बेटे की हालत दिखाना चाहता है, और यह बताना चाहता है कि युद्ध में इंसानियत सबसे पहले मरती है।
वीडियो में क्या लिख रहा
डेविड एक संकीर्ण सुरंग में फावड़े से खुदाई करते हुए नजर आते हैं और कैमरे की ओर देखते हुए कहते हैं, “मैं अपनी कब्र खुद खोद रहा हूं। मेरा शरीर हर दिन कमजोर होता जा रहा है। मैं अपनी मौत की ओर बढ़ रहा हूं। यहीं मेरी कब्र है जहां मुझे दफनाया जाएगा।” डेविड की हालत देखकर साफ है कि उन्हें लंबे समय से भोजन नहीं दिया गया है। वह बहुत ही धीमी आवाज़ में बोल पा रहे हैं और चलते हुए भी मुश्किल में हैं।
इव्यातर डेविड के परिवार ने इस वीडियो को सार्वजनिक करने की अनुमति दी है। परिवार ने एक बयान में कहा, “हमारे बेटे को जानबूझकर भूखा रखना और उसका इस्तेमाल एक प्रचार के औजार के रूप में करना, दुनिया के सामने सबसे भयावह कृत्यों में से एक है।”
हमास की गिरफ्त में अब भी 49 बंधक
डेविड उन 49 बंधकों में शामिल हैं, जिन्हें हमास और उससे जुड़े गुटों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान बंदी बना लिया था। इस हमले में 1219 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर भारी सैन्य कार्रवाई शुरू की, जिसमें अब तक 60,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वीडियो सामने आने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डेविड के परिवार से बात की और इस दृश्य को “बेहद झकझोर देने वाला” बताया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए “लगातार और पूरी ताकत से” प्रयास कर रही है। उन्होंने हमास पर आरोप लगाया कि “वह जानबूझकर हमारे बंधकों को भूखा रख रहा है और इसका प्रचार कर रहा है, यह क्रूरता की पराकाष्ठा है।”
एक और बंधक का वीडियो जारी
हमास और इस्लामिक जिहाद ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें जर्मन-इजरायली नागरिक रोम ब्रासलावस्की (21) को भी कमज़ोर और बीमार हालत में दिखाया गया है। इन वीडियो क्लिप्स के सामने आने के बाद इजरायल में बंधकों की रिहाई को लेकर जनआक्रोश और बढ़ गया है। शनिवार रात तेल अवीव में हजारों लोगों ने एक विशाल रैली में हिस्सा लिया, जो युद्ध शुरू होने के बाद सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल बातचीत शुरू कर सभी बंधकों की सुरक्षित वापसी की मांग की।