छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

रायपुर । भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 पर आयोजित की जाने वाले 15 दिवसीय प्रभात फेरी, धार्मिक ,सांस्कृतिक,स्वास्थ्य शिविर,महावीर प्रसादी भंडारा, आदि का आयोजन तीसरे दिन, 8 अप्रैल को भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी से की गई यह प्रभात फेरी सुंदर नगर रोड जगन्नाथ मंदिर अरिहंत ज्वेलर्स के पास से होते हुए वासुपूज्य जिनालय डी. डी. नगर पर समाप्त हुई। यह प्रभात फेरी जिसके संयोजक एवं प्रभारी साधुमार्गी जैन समता युवा संघ है। उनके द्वारा इस प्रभात फेरी के माध्यम से सकल जैन समाज के सभी सदस्य को एक सूत्र में पिरोने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिससे महावीर की वाणी हर घर में पहुंचने का प्रयास कर रहे है।

प्रभात फेरी के पश्चात ब्लड डोनेशन शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण जांच का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे महावीर प्रसादी भोग भंडारे का आयोजन गोल चौक स्थित साई मंदिर के पास डी. डी. नगर में किया गया जिसके लाभार्थी वालफोर्ट ग्रुप थे। विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमे दोपहर 2 बजे मेघ सीता भवन राजेंद्र नगर में उत्तर हमारे प्रश्न आपके स्पर्धा का आयोजन किया जिसमें अलग अलग ग्रुप बना कर 5 अराउंड खेले गए जिसमे प्रथम द्वितीय आने वालो को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में कुसुम बेगानी, सरिता पारख, रेखा,मंजु,शानु,रीना,शिल्पा,दर्शना,मोनिका, आरती,आदि उपस्थित थी। दोपहर 2.30 सखी महिला मंडल शंकर नगर द्वारा संदीप भवन शंकर नगर में नावकार स्मरण महावीर की शरण का एवं तुमसे लगी लगन गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नवकार मंत्र की चैन बनाकर एवं गीत के वीर नाम बनाकर गीत तैयार करने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। सही जवाब देने वालो को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए गए इस कार्यक्रम में माया सेठिया,सरला टाटिया,संगीता नाहटा,राशि शाह उपस्थित थी। दोपहर 2.30 बजे धम्मतीथयरे क्विज टाइम का आयोजन गोल्ड एज क्लब अमलीडीह द्वारा किया गया जिसमे अलग अलग रिंग में विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से पहेली मात्रा गीत राउंड खेले गए जितने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में कमला देवी चोपड़ा,उषा पारख,पुष्पा मालू उपस्थित थी। क्रियेटिव आर्ट वर्कशॉप आयोजन मल्ली महिला मंडल व शीतल बहु मंडल का समापन हुआ। तीन दिवसीय आयोजन में लगभग 100 बच्चों की सहभागिता दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग आदि समाज के सदस्य अपना जीवन दाता ब्लड का डोनेशन कर रहे है जिस कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रभारी रायपुर श्रमण संघ, तेरापंथ युवक परिषद, साधुमार्गी समता जैन युवा संघ है। यह ब्लड डोनेशन शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक,शिवनाथ ब्लड बैंक,ब्लड सेंटर एम.एम.आई. एवं श्री रामकृष्ण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button