देश विदेशविविध समाचार

गणेश चतुर्थी पर वाहन और घर खरीदने का सबसे शुभ मुहूर्त जानिए

विघ्ननहर्ता भगवान गणेश का जन्मोत्सव यानी गणेश चतुर्थी का महापर्व इस वर्ष 27 अगस्त बुधवार को पूरे श्रद्धा-भाव और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बाजारों में रौनक बढ़ गई है और मूर्तिकार गणपति की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य का देवता है गणपति सनातन धर्म में प्रथम पुज्य देवता माने जाते हैं। 10 दिन के महोत्सव में पहले दिन गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना की जाती है साथ ही इस दिन कई लोग वाहन, घर, संपत्ति, आदि की भी खरीददारी भी करते हैं।

कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी या पूरे गणेश उत्सव के दौरान शुभ चीजों की खरीदारी करने पर लंबे समय तक सुख समृद्धि बनी रहती हैं। अगर आप भी गणेश उत्सव के दौरान कुछ चीजें की खरीददारी करने के लिए सोच रहे है तो यहां बताये गए शुभ मुहूर्त को जरुर देख लें। आइए जानें वाहन खरीदने का मुहूर्त।

ये है गणेश चतुर्थी 2025 वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषयों के अनुसार, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है। इस दिन वाहन खरीदने के लिए दोपहर 3.44 से अगले दिन सुबह 5.57 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है।

28 अगस्त – इस दिन कार, बाइक या कोई भी गाड़ी खरीदने के लिए सुबह 5.57 से अगले दिन 29 अगस्त को सुबह 5.58 तक शुभ मुहूर्त है. इस दिन ऋषि पंचमी है।

29 अगस्त – सुबह 5.58 से सुबह 11.38 तक शुभ मुहूर्त।
31 अगस्त – सुबह 5.59 – शाम 5.27 तक शुभ मुहूर्त।
5 सितंबर – सुबह 6.01 – 6 सितंबर, सुबह 3.12 तक मुहूर्त है।

जानिए गणेश चतुर्थी 2025 घर, संपत्ति खरीदने का मुहूर्त

गणपति की पूजा के साथ नए बिजनेस की शुरुआत, घर, वाहन, ज्वैलरी, प्रॉपर्टी खरीदना या फ्लैट बुक करने के लिए टोकन मनी देने, पर्सनल लोन लेने का काम करना शुभ माना जाता है।

29 अगस्त – सुबह 11.38 – 30 अगस्त, सुबह 5.58

क्यों गणेश उत्सव में खरीदारी का इतना महत्व है

हिन्दू धर्म में विध्नहर्ता गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना जाता है और किसी भी शुभ एवं मांगलिक कार्यो को करने से पहले विध्नहर्ता गणेश जी की पूजा जरुर की जाती है। कहा जाता है कि भगवान गणेश जी के बिना कोई कार्य सफल नहीं होता है। ऐसे में गणपति उत्सव के दौरान 10 दिन तक बप्पा घर-घर में विराजमान होते है।

ऐसे में कुछ शुभ चीज़ों को खरीदने पर उसपर गणपति जी का विशेष आशीर्वाद होता है और शुभ- लाभ की प्राप्ति होती है। इससे घर में मां लक्ष्मी आती हैं और समृद्धि में वृद्धि होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button