देश विदेशफ़िल्मी जगत

खेसारी लाल यादव के गाने होली का मजा करेंगे दोगुना, 5 ऐसे भोजपुरी गाने जिस पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे आप

देश भर में आज होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दे रहे हैं. होली, लोगों के सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है. इस मौके पर लोग जमकर नाचते गाते और झूमते हैं, लेकिन इस मौके पर भोजपुरी गानों (Bhojpuri Holi Songs) के बिना होली का त्योहार अधूरा लगता है. ऐसे में आज इस खास मौके पर आपको खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Holi Songs) के 5 भोजपुरी के गानों की लिस्ट बताते हैं, जिनसे होली का मजा दोगुना हो जाएगा.

रोप ला ऐ भौजी… सॉग को खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ (Khushi Kakkar) ने गाया है. यह होली के लिए यह बेस्ट भोजपुरी सॉन्ग है. आर्या शर्मा ने इस गाने में म्यूजिक दिया है. इस गाने पर आप झूमने को मजबूर हो जाएगा.

‘खाली उहे रंगेला’ गाने को खेसारी लाल ने गाया है. अभिषेक भोजपुरिया ने इस गाने को बोल को लिखा है और कंपोज भी किया है. इस गाने को अब तक 62 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह होली के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

बंगला में उड़ेला अबीर… यह गाना खेसारी लाल की फिल्म ‘रिश्ते’ का है. इस भोजपुरी गाने को खेसारी ने राज नंदनी के साथ मिलकर गाया है. होली फेस्टिवल पर मौज-मस्ती के लिए यह गाना परफेक्ट है.

मुंहे लागल बा’ बेस्ट होली सॉन्ग्स में से एक है. इसे खेसारी लाल यादव और राधा रावत ने मिलकर गाया है. ‘मुंहे लागल बा’ सॉन्ग को 47 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

होली के कबूतर’ होली पर बने पॉपुलर भोजुपरी गानों में से एक है. इस सॉन्ग को खेसारी और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. यह गाना होली के मजे को दोगुना कर देगा. इस गाने के साथ आप रंगों के त्योहार को एंजॉय कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button