क्राइमछत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
खम्हारडीह थाना को मिली बड़ी सफलता दो दर्जन दोपहिया वाहन चोरी करने वाले तथा चोरी के वाहनों को क्रय करने वालो सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर . पुलिस द्वारा रायपुर के अलग अलग स्थानों से लगभग दो दर्जन दोपहिया वाहन चोरी करने वाले तथा चोरी के वाहनों को क्रय करने वालो सहित आधा दर्जन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया! बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों से जप्त चोरी की 03 नग दोपहिया वाहनों में उनके विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 260/24 धारा 379 भादवि., 318/24 धारा 303(2) बीएनएस एवं 330/24 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध है।
खम्हारडीह थाना में पदस्त सबरुद्दीन खान व सचिन पाण्डेय को दो पहिया वाहन चोरी के आरोप में 6 आरोपियों को 22 नग वाहनों के साथ पकड़ने के उत्कृष्ठ कार्य हेतु SSP संतोष कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया