
महासमुंद। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है, इसी कड़ी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुकमा और महासमुंद में जनसभा को संबोधित किया.
महासमुंद में आयोजित कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थी. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच की कमान संभाली और अपने 16 वादों को फिर से गिनाया. मुख्यमंत्री के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण मे मोदी पर तीखा हमला बोला. खड़गे ने कहा कि मोदी जैसा झूठ कांग्रेस नहीं बोलती है. भाजपा ने किसानो की आमदनी डबल करने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं किया.
खड़गे ने मणिपुर के मामले को लेकर पीएम मोदी की निंदा की, उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर जल रहा है, संपत्ति की लूट हो रही है, रेप हो रहा है लेकिन मोदी जी मणिपुर नहीं गए. वोट के लिए मोदी जी जगह जगह जाते हैं पर मणिपुर नही जाते. राहुल गांधी सबसे मिलते जुलते है और सभी के पास जाते हैं, जबकि मोदी जी दूरदर्शन हैं, किसी के पास नहीं जाते सिर्फ दूर से ही दर्शन देते हैं. राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा किया और किसी पार्टी के नेता ने नहीं किया.
गौरतलब है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पिछले 3 महीने के भीतर 5वां छत्तीसगढ़ दौरा था, इससे पहले वे जांजगीर-चांपा जिला में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए थे. इसके बाद राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा और फिर रायगढ़ में भरोसे के सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.