घर में मैच फिर भी खौफ…RCB से क्यों घबरा रही है अय्यर की टीम, क्या फिर टूट जाएगा पंजाब का ख्वाब?

मुल्लांपुर: आईपीएल 2025 में आज 29 मई को सीजन का पहला क्वालीफायर मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। पंजाब के लिए खास बात ये है कि ये मैदान उनका होम ग्राउंड है, लेकिन फिर भी पंजाब के खेमे में टेंशन का माहौल है।
अब हर किसी के दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि भला अपने ही घर में खेलने से कैसा डर? तो पंजाब किंग्स को ये डर आरसीबी का है, जो होना भी चाहिए, क्योंकि टीम के रिकॉर्ड्स ही ऐसे हैं। तो चलिए जानते हैं आरसीबी से क्यों घबरा रही है पंजाब किंग्स…
पंजाब खेमे में डर का माहौल!
दरअसल, कहानी कुछ ऐसी है कि पहला क्वालीफायर मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा, जो पंजाब का घरेलू मैदान है, लेकिन बात ये है कि आरसीबी के लिए ये मैदान घर से बाहर का है और इसी बात का पंजाब को डर है। क्योंकि, कमाल की बात ये है कि आईपीएल 2025 में आरसीबी ने जितने भी मुकाबले अपने घर से बाहर खेले हैं, उन सभी में टीम ने जीत दर्ज की है।
घर से बाहर खेलना बेहद पसंद!
आरसीबी को घर से बाहर खेलना बेहद पसंद है, या फिर ये कहें कि विरोधियों के घर में घुसकर उन्हें हराना आरसीबी का पेशा हो गया है। आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी ने अपने घर से बाहर 7 मुकाबले खेले हैं और इन सभी मैचों में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। ये ही रिकॉर्ड पंजाब के डर की वजह है, क्योंकि पहला क्वालीफायर भी आरसीबी के घर के बाहर ही होने वाला है।
RCB की फाइनल में एंट्री पक्की!
विराट कोहली की टीम आरसीबी के इस रिकॉर्ड को देखते हुए ये फैंस का मानना है कि पहले क्वालीफायर में बेंगलुरु की जीत पक्की है और वो फाइनल में पहुंच रही है। हालांकि, अगर सच में ऐसा होता भी है तो पंजाब को दूसरा मौका मिलेगा और वो दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश करेंगी।