क्या X पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से बातें कर रहे थे आ अश्विन? फैन ने तोड़ दिया दिल

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन जल्द आईपीएल 2024 में भी अपना जादू दिखाते हुए नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान अपना 100वां टेस्ट खेला था और राजकोट में वे 500 टेस्ट विकेट लेने में सफल हुए थे। इसके बाद तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन उनको सम्मानित किया। उसी से जुड़ी पोस्ट पर एक्स पर अश्विन अपने फैंस को जवाब दे रहे थे। इसी दौरान देखा गया कि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को भी जवाब दिया, लेकिन बाद में उनको पता चला कि ये अकाउंट फेक है तो उन्होंने ऐसे जताया, जैसे उनका दिल टूट गया है।
दरअसल, आर अश्विन ने चेन्नई में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित उनके सम्मान समारोह की कुछ तस्वीरों को शेयर किया। इस पर रविंद्र जडेजा ने कमेंट किया और पूछा कि मेरी तमिल कैसी थी। जडेजा ने भी 100 टेस्ट और 500 विकेट पूरे करने पर उनको तमिल में बधाई दी थी। इस पर अश्विन ने कहा था कि जड्डू मैं खुद को काबू में नहीं रख सका और मेरे लिए सरप्राइज ये था कि मैं पूरे मैसेज के दौरान अपनी हंसी नहीं रोक सका। इस पर जाह्नवी कपूर के पैरोडी अकाउंट से एक रिप्लाई आया कि वेरी नाइस अश्विन। अश्विन ने भी जानबूझकर इस अकाउंट के एडमिन के मजे लिए और लिखा- हाय जाह्नवी।
इसके बाद एक अन्य फैन ने लिखा कि सर ये पैरोडी यानी फेक अकाउंट है। यहां तक कि खुद उसी अकाउंट के एडमिन ने बताया कि ये फेक अकाउंट है। इस पर अश्विन ने लिखा कि ओह माइ गॉड, ऐसा है क्या? मेरा दिल टूट गया। अश्विन ने जाह्नवी कपूर के पैरोडी अकाउंट को जवाब देते हुए लिखा, “आपको यह नहीं कहना चाहिए कि यह पैरोडी अकाउंट है। मजा इस तरह आपसे बातचीत करने में आया, जैसे कि आप असली हो।” अश्विन ने एक हंसने वाला इमोजी भी लगाया है।
अश्विन जल्द राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने वाले हैं। वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेले थे। तीसरे टेस्ट के दौरान उनकी मां बेहोश हो गई थीं। ऐसे में वे देर से राजस्थान की टीम के साथ जुड़ेंगे। बाकी सभी खिलाड़ी जयपुर में तैयारी कर रहे हैं।