देश विदेशरोजगार समाचार

क्या GST में बदलाव से सस्ता होगा सोना, या आम आदमी की बढ़ेगी मुश्किलें; सरकार पर सभी की नजरें

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले से पीएम मोदी ने जीएसटी में बदलाव की वकालत की। इसके तुरंत बाद वित्त मंत्रालय की ओर से जीएसटी के मौजूदा चार स्लैब को कम कर 2 में करने की बात कही गई। इस बीच अब सितंबर महीने के पहले हफ्ते में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक होने वाली है। जिसमें कई उत्पाद और सेवाओं की कीमतों में कटौती की उम्मीद है। मंत्रालय के नए प्रस्ताव के मुताबिक, नए जीएसटी स्ट्रक्चर में सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत के दो स्लैब को रखा गया है।

बता दें कि वर्तमान समय में गोल्ड पर 3 प्रतिशत की रेट से जीएसटी लगता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने पर लगने वाली जीएसटी में 0.5 प्रतिशत से 1 प्रतिशत की कटौती देखने को मिल सकती है। हालांकि, कारोबारियों के बीच इस बात की चिंता है कि सरकार कहीं इसे बदलकर 5 प्रतिशत न कर दे। अगर ऐसा होता है तो आम आदमी के बजट पर असर पड़ेगा। इसलिए वे मांग कर रहे हैं कि सोने पर जीएसटी बढ़ाने के बजाय कम किया जाए। अगर सोने पर जीएसटी दर कम होती है, तो सोना सस्ता होगा। ऐसे में त्योहारी सीजन में मांग में तेजी की उम्मीद रहेगी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वाइस प्रेसिडेंट और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन अक्षा कंबोज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चूंकि सोने के आभूषण निवेश के रूप में या किसी खास मौके पर खरीदे जाते हैं इसलिए जीएसटी में थोड़ी सी भी कटौती होने पर उपभोक्ताओं पर खर्च का बोझ कम होगा।सोने पर फिलहाल जीएसटी रेट 3 प्रतिशत है। इसमें केंद्र सरकार की 1.5 प्रतिशत और स्टेट गवर्मेंट की 1.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

जीएसटी सोने की ज्वेलरी से लेकर बार, सिक्के सभी में लगाई जाती है। 2016 में भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया। उस दौरान सोने पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाई गई। इससे पहले तक ज्वेलरी पर 1 प्रतिशत वैट लगता था। बीते छह महीने में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है, इससे लोग पहले से ही परेशान है। ऊपर से अगर सोने पर जीएसटी कम होने के बजाय इसे बढ़ा दिया जाता है, तो आम आदमी के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

अगर सोने पर जीएसटी 1 प्रतिशत घटाई जाती है, तो यह 3 प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत हो जाएगी। ऐसे में अगर आप 1,00,000 रुपये का सोना खरीदते हैं, तो जीएसटी लगभग 2,000 रुपये बैठेगा। यानी कि इसमें 1000 रुपये की कमी आएगी। वहीं, अगर सरकार सोने पर जीएसटी दर बढ़ाकर 5 प्रतिशत करती है तो 1 लाख रुपये की सोने की खरीद पर आपको 5 हजार जीएसटी के रूप में देना होगा, जो कि मौजूदा रेट 3 प्रतिशत के 3 हजार से 2 हजार रुपये का अधिक बोझ झेलना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button