21 को नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप रायपुर में

रायपुर। 21 अप्रैल को छग पावर लिफ्टिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में पहली बार नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन दत्तात्रेय मंदिर ब्रम्हपुरी पुरानी बस्ती रायपुर में किया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार और महासचिव लखपति सिंदूर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के करीब 400 से अधिक खिलाड़ी आयेंगे जिसमे छग पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, रेलवे, बीएसएनएल, बीएसएफ, सिविल सर्विसेज के करीब 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के साथ छग स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप डेड लिफ्ट की भी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में मुख्यरूप से नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष रवि शर्मा भी दिल्ली से आ रहे है, साथ में वेस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग के महासचिव सुभांगी क्रिस्ट भी मौजूद रहेगी। प्रतियोगिता डेड लिफ्ट की होगी जिसमे महिला – पुरुष, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर 40 वर्ष से 100 वर्ष के खिलाड़ी होंगे। प्रतियोगिता सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में सभी महिला – पुरुष खिलाड़ी को आकर्षक टी शर्ट के साथ एक लाख से अधिक नगद राशि सभी खिताबधारी खिलाड़ी को मिलेगा।