कौन हैं अनीत पड्डा? जो ‘सैयारा’ से मिनटों में बन गईं स्टार, अहान संग दिखाई आशिकी

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई है और फिल्म तब से खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म के जरिए अनन्या के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की हैं।
वहीं उनके साथ फिल्म में नजर आईं अनीत पड्डा भी अब सुर्खियों में आ गईं। हालांकि जहां अहान का नाम पहले से ही फिल्मी परिवार से जुड़ा है लेकिन अनीत पड्डा के बारे में दर्शक जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि आखिर ये टैलेंटेड एक्ट्रेस कौन हैं, तो चलिए आज हम आपको इनके बारे में बताते हैं…
कौन हैं अनीत पड्डा?
दरअसल, अनीत पड्डा का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब के एक छोटे शहर अमृतसर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। हालांकि, उनका सपना हमेशा एक्टिंग का ही था, जिसे उन्होंने मॉडलिंग के जरिए साकार करना शुरू किया।
2022 में अनीत ने फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था, जिसमें उन्होंने काजोल और विशाल जेठवा के साथ नंदिनी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने नित्या मेहरा की वेब सीरीज़ ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में रूही आहूजा का किरदार निभाया। हालांकि इन प्रोजेक्ट्स में उनके रोल छोटे थे, लेकिन उनकी उपस्थिति दर्शकों को जरूर याद रही.
बता दें, ‘सैयारा’ अनीत की पहली बड़ी फिल्म है, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक ड्रामा में उनकी और अहान पांडे की जोड़ी को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है।
एक्ट्रेस के फॉलोअर्स
फिल्म की रिलीज से पहले अनीत के इंस्टाग्राम पर लगभग 37 हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.5 लाख के पार पहुंच चुकी है। अनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने शूटिंग से जुड़े अपडेट्स, ग्लैमरस फोटोज और रील्स शेयर करती रहती हैं।
अभिनय के साथ-साथ अनीत को संगीत का भी बेहद शौक है। वो अक्सर अपनी इंस्टा स्टोरीज में खुद को गाते हुए भी दिखाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई नामी ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किए हैं। ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अनीत पड्डा को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में नई उम्मीदें जगी हैं और फैंस भी उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।