कोहली-धोनी की आखिरी IPL जंग में बारिश बनेगी विलन, RCB vs CSK मैच धुला तो क्या होगा?

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 का 52वां मैच आज यानी शनिवार, 3 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और एमएस धोनी- सात बजे मैदान पर उतरेंगे। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि फैंस यह सोच-सोचकर थोड़ा इमोशनल भी हैं कि यह कोहली और धोनी की आईपीएल में आखिरी भिड़ंत हो सकती है। दरअसल, क्रिकेट के गलियारों में धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट की बातें हो रही है, जिस तरह इस सीजन टीम का परफॉर्मेंस रहा है उसे देखकर लगता है कि अब तो धोनी इस रंगारंग लीग को अलविदा कह देंगे। हालांकि RCB vs CSK मैच का मचा बारिश किरकिरा कर सकती है।
बेंगलुरु में पिछले 2-3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसने वहां रहने वाले लोगों को इस बारे में भ्रमित कर दिया गया है कि क्या आज भी बारिश होगी या नहीं। IMD पूर्वानुमान के अनुसार, बेंगलुरु दोपहर या शाम के घंटों में बारिश और गरज की संभावना है। बेंगलुरु में वेदर को लेकर येल्लो अलर्ट भी जारी कर दिया गाय है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बेंगलुरु के लिए एक येल्लो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। Accuweather की माने तो CSK vs RCB मैच में 7 से 9 बजे तक बारिश के होने की अधिक संभावना हैं। इसका मतलब है कि ओवरों में कटौती हो सकती है। चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है, अगर बारिश समय रहते रुक गई तो फैंस को कम से कम 5-5 ओवर का मैच जरूर देखने को मिलेगा।
RCB बनाम CSK संभावित XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फिल साल्ट/जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रूनल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, सुयाश शर्मा, सुयाश शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स- शेख रशीद, आयुष मट्रे, सैम क्यूरन, रवींद्र जडेजा, डेवल्ड ब्रेविस, शिवम दूबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), मथेश पाथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, अंसुल कामबोज