कोर्ट ने तीन आरोपितों को रिमांड पर, दो को भेजा जेल, जल्द और लोगों की…

रायपुर। बहुचर्चित महादेव आनलाइन सट्टा एप घोटाले में गिरफ्तार पांच आरोपितों को रिमांड के बाद मंगलवार को कोर्ट में किया पेश गया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद निलंबित पुलिस एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सुनील दम्मानी को पांच दिन के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंप दिया गया। वहीं, आरोपित राहुल वकटे और रितेश यादव को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
ईओडब्ल्यू ने जेल में बंद पुलिस के निलंबित सिपाही भीम सिंह और कारोबारी अमित अग्रवाल को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड लेने के लिए आवेदन लगाया है। सभी आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। इनसे कई अहम जानकारी हाथ लगी है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि हर माह करोड़ों रुपये बांटे जाते थे। कई स्तर पर यह पैसे भेजे जाते रहे। जल्द ही और लोगों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।