कोंडागांव विधायक ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

कोंडागांव। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण की दिशा में 115 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का आज रविवार काे लोकार्पण किया गया। इस भवन का उद्घाटन बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने किया। इस दाैरान नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके. चतुर्वेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग कोंडागांव द्वारा आंगनबाड़ियों को स्वच्छ वातावरण एवं धुआं रहित रखने के उद्देश्य से विकासखंड कोंडागांव अतर्गत सात आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस चूल्हे का वितरण भी किया गया।
विधायक लता उसेंडी ने कहा कि यह नवीन स्वास्थ्य केंद्र न केवल एक इमारत है, बल्कि क्षेत्र की जनता को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को निरंतर उन्नत करने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जानकारी दी कि इस केंद्र में शीघ्र ही सोनोग्राफी, एक्स-रे जैसी आधुनिक तकनीकी सुविधाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, मरीजों के लिए अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे आपात स्थिति में बेहतर इलाज संभव हो सकेगा। सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि आने वाले समय में केंद्र में 24×7 स्वास्थ्य सेवा, प्रसव सुविधा, टीकाकरण, पैथोलॉजी, एवं डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन जैसी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।



