छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों के जवानों से किया संवाद, एंटी नक्सल ऑपरेशन में सफलता पर दी बधाई

रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन आज रायपुर के होटल मेयफेयर में बस्तर संभाग के सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की. एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता पर अमित शाह ने जवानों को बधाई दी. बरसात में भी नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जंगल में मानसून के दौरान की भौगोलिक परिस्थिति पर चर्चा भी की.

बस्तर संभाग से करीब 100 जवान रायपुर पहुंचे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने जवानों का हौसला बढ़ाया. इन जवानों ने नक्सल संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को ढेर किया था. नक्सल विरोधी अभियान में सफलता के लिए शाह ने जवानों को बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, बस्तर आईजी पी सुंदरराज, डीआईजी कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और बस्तर संभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज सुरक्षा बलों के जवानों से मिलने नारायणपुर जाने वाले थे, लेकिन यह दौरा रद्द कर दिया गया. इसके चलते उन्होंने रायपुर में ही सुरक्षा बलों के कमांडर्स से मुलाकात की.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से पहुंचे बच्चों और युवाओं से भी अमित शाह ने मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन मासूम बच्चों के हाथों में नक्सलियों ने कभी बंदूकें थमाई थी, आज उन्हीं हाथों में किताबें देकर भविष्य संवारा जा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थी, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य सँवारा जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की ‘लियोर ओयना’ योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है. आज इस योजना के तहत नवा रायपुर आए बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवाओं से भेंट कर मन आनंदित है. ’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button