छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

नववर्ष के दूसरे ही दिन कलेक्टर श्री विलास भोसकर प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे बतौली के नेत्रहीन बच्चों के आवासीय विद्यालय, व्यवस्था का लिया जायजा, सुविधाएं बेहतर करने अधिकारियों को दिए निर्देश

आंखों में रोशनी की कमी, पर बच्चे हैं प्रतिभा के धनी, एक छात्र ने सरपट सुनाया 17 का पहाड़ा और तो छात्रा चंदा ने सुनाया सुन्दर गीत
खड़धोवा धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

अम्बिकापुर, नववर्ष के दूसरे ही दिन गुरुवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर प्रशासनिक अमले के साथ बतौली स्थित नेत्रहीन बच्चों के आवासीय विद्यालय पहुंचे। कलेक्टर बड़ी ही संवेदशीलता के साथ बच्चों के साथ स्वयं जमीन पर बैठे और उनसे सीधे संवाद किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की आवासीय और शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया तथा हर मांग और जरूरत को संवेदनशीलता से सुना। उन्होंने सुविधाएं बेहतर करने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। भले ही इन बच्चों की आंखों में रोशनी की कमी हो, पर बच्चे प्रतिभा के बेहद धनी हैं। कलेक्टर निरीक्षण के दौरान कक्षा पहली के छात्र सूर्या ने 17 का पहाड़ा सुनाया, तो वहीं कक्षा तीसरी की छात्रा चंदा ने देश प्रेम पर सुन्दर गीत सुनाया।

कलेक्टर श्री भोसकर ने आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का सघन निरीक्षण कर आवश्यकताओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास प्रबंधन स्टाफ की मांग एवं बच्चों की सुविधा अनुरूप बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, फिसलपट्टी लगाने, अध्ययन कक्ष में डेस्क बेंच, भोजन कक्ष में बैठने हेतु डेस्क, आवासीय व्यवस्था हेतु नए गद्दे और मच्छरदानी, किचन हेतु दो नए कमरे के निर्माण सहित स्टोर रूम निर्माण, पेयजल व्यवस्था हेतु बोरवेल की सुविधा एवं पानी टंकी, वाटर फिल्टर, छतों में सीपेज को दृष्टिगत रखते हुए बचाव हेतु जरूरी उपाय करने के निर्देश, तीन नई क्लास रूम गुणवत्तापूर्ण निर्माण, मुख्य मार्ग से स्कूल तक पहुंच मार्ग, बारिश के दौरान कमरों से डाइनिंग हॉल सहित अन्य जगह पर कनेक्टिविटी हेतु पक्का रास्ता, और स्कूल पहुंच मार्ग से नाली निर्माण जिससे बारिश का पानी परिसर में ना घुसे, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

इस दौरान ही कलेक्टर ने परिसर में आगामी 6 जनवरी को हेल्थ, आधार एवं आयुष्मान कार्ड कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री रवि राही, प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण विभाग डॉ स्वेच्छा सिंह सहित खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

खड़धोवा धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री भोसकर ने बतौली भ्रमण के दौरान खड़धोवा स्थित धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान किसानों से बात की और धान बेचने और राशि के भुगतान पर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने हम्मालों से भी बात की और उनसे भी पारिश्रमिक भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो, किसानों को माइक्रोएटीएम को सुविधा की लगातार जानकारी देते रहें और हम्मालों का भुगतान भी समय पर होता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button